जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर 52 लाख रुपए की धोखाधड़ी

feature-top

बिलासपुर - जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर 52 लाख 50 हजार स्र्पये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की रिपोर्ट पर आरोपित भू-स्वामी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी के नजरलालपारा निवासी दिनेश कौशिक पिता स्व. जागेश्वर कौशिक (38) जमीन प्रापर्टी डीलर हैं। सिरगिट्टी के ही अपने परिचित के संजय यादव की औोगिक परिक्षेत्र बीईसी फर्टिलाइजर के पीछे उनकी जमीन है।

दो साल पहले संजय यादव के हिस्से की जमीन 2 एकड़ 17 डिसमिल में से एक एकड़ 75 डिसमिल को खरीदने के लिए दिनेश ने सौदा किया है। उक्त जमीन की कीमत दोनों की सहमति से 87 लाख 50 हजार स्र्पये में तय हुआ। इस दौरान दो गवाहों के समक्ष दिनेश ने तीन लाख स्र्पये उसके खाते में ट्रांसफर किया और शेष रकम 5 अप्रैल 19 से चेक के माध्यम से सात माह के भीतर एकमुस्त या फिर किश्तों में करने का सौदा तय किया।


feature-top