28 में से 11 जिलों में लॉकडाउन - धमतरी में कल से 26 अप्रैल तक और रायगढ़ में 14 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन

feature-top

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की ने लॉकडाउन का पिछला दौर वापस ला दिया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बालौदाबाजार, कोरबा के बाद अब धमतरी और रायगढ़ में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। धमतरी में रविवार 11 अप्रैल को रात 12 बजे बजे से 26 अप्रैल की रात 12 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। रायगढ़ में 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।28 जिलों वाले छत्तीसगढ़ में अब तक 11 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है।

दुर्ग में 6 अप्रैल से बंद चल रहा है। आज शाम 6 बजे से प्रदेश के तीन और जिलों राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में भी लॉकडाउन शुरू हो रहा है। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। जशपुर, कोरिया और बलौदाबाजार में रविवार 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का लॉकडाउन रहेगा। 

रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया।रायपुर कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव भारी पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर निकले।शाम होते-होते सभी दुकानों के शटर गिर गए थे। आज सुबह से रायपुर की सड़कों पर सन्नाटा है। 

रायपुर में एक कारोबारी पर 20 हजार का जुर्माना 

लॉकडाउन से कुछ देर पहले निर्धारित दर से अधिक पर सामान बेचने वाले कुछ कारोबारियों के खिलाफ रायपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। डूमरतराई में सागर ट्रेडिंग कंपनी में 600 रुपए का आलू 950 रुपए में बेचा जा रहा था। अफसरों ने इस पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। नगर निगम की टीम भी दिन भर जांच करती रही।अलग-अलग कारोबारियों से जुर्माने के तौर पर 35 हजार रुपए वसूले गए।


feature-top