देश में बीते 24 घंटों में आए डेढ़ लाख से अधिक केस, 800 लोगों की मौत

feature-top

देश में कोरोना हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में बीते 24 घंटों में डेढ़ लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 839 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामले देश में 11 लाख के पार चले गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,33,58,805 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1,20,81,443 लोगो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 11,08,087 हो गए हैं। भारत में कोरोना से होने वाली मौतें 1,69,275 हो गई हैं।


feature-top