कोरोनावायरस में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन के मूल्य पर सरकार का कंट्रोल नहीं-राठी

feature-top

रायपुर, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राठी ने कहा कि कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी होने से शहर की जनता को भटकना पड़ रहा है। श्री राठी ने बताया कि गंभीर मरीजों को दिन में कई बार इस इंजेक्शन देने की जरूरत होती है ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों को इंजेक्शन लाने कहा जा रहा है जबकि स्टॉक में इंजेक्शन नहीं होने के कारण परिजनों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं सैकड़ों मरीज का जीवन संकट में आ गया है।

श्री राठी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल रेमडेसिविर इंजेक्शन सभी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराई जाए ताकि कोरोना के इलाज में कारगर इस इंजेक्शन के चलते हो रही मौतों पर लगाम लगाया जा सके एवं इंजेक्शन का एक निर्धारित मूल्य जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जाए जिससे अलग-अलग रेट से आम जनता को छुटकारा मिल सके |


feature-top