गाईडलाईन का पालन न करने वाले दुकानदारों पर की गई कार्रवाई, दुकानें की गई सील

feature-top

 

सूरजपुर :कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देख कोरोना से बचाव और रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जिलेवासियों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं। लेकिन दुकानों में कोरोना के बचाव की गाईडलाईन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसे दुरुस्त एवं सशक्त करने कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्वयं दुकानों का निरीक्षण किया तथा वहां पाया गया कि दुकानदार एवं ग्राहक मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भैयाथान रोड स्थित कृष्णा गारमेंट्स, कृष्णा साड़ी स्टोर और गर्ग क्लॉथ स्टोर को सील कर दिया गया है।

    कलेक्टर ने दुकानदारों सहित ग्राहकों को मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने का पालन करने कहा है। इस दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बिना मास्क पहने घूमने, फिरने वाले नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में निरंतर कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए इसमें सावधानी बरतते हुए प्रत्येक जन मास्क पहने तथा जब भी घर से बाहर निकालते हैं मास्क जरूर पहने तथा कोरोना से बचें, स्वयं जागरूक रहें तथा दूसरों को भी जागरूक करें तभी हम कोरोना के जंग से जीत सकते हैं। आप सभी से अपील करता हूं की पूरी जवाबदेही से मास्क पहनना सुनिश्चित करे कार्यवाही के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, तहसीलदार नंदजी पाण्डे तथा पूरा प्रशासनिक एवं पुलिस अमला मास्क पहने, फिजीकल डिस्टेंसिंग को पालन कराने एवं जागरूक करने लगा रहा।


feature-top