म्यांमार में सीरिया जैसी स्थिति बन सकती हैः संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्था

feature-top

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्था की प्रमुख मिचेल बैचेलेटन ने कहा कि म्यांमार में जो हालात हैं, वहां सीरिया जैसी स्थिति बन सकती है। 

उन्होंने कहा कि पहले की भयानक गलतियों की वजह से सीरिया और दूसरी जगहों पर जिस तरह के हालात बने हैं, उसे दोहराया नहीं जाना चाहिए। 

म्यांमार में सैनिक शासन के विरोध में बहुत सारे लोगों ने पारंपरिक नये साल की छुट्टी से मना कर दिया। इसे वहां थिंगयान के नाम से जाना जाता है। म्यांमार में कई जगहो पर विरोध प्रदर्शन भी हुए।


feature-top