रूस के ख़िलाफ़ कदम उठाए नेटो: यूक्रेन

feature-top

यूक्रेन की सीमा के पास रूस के सेना के जमावड़े के मद्देनज़र यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमेट्रो कुलेबा ने नेटो से कहा है कि वो रूस के खिलाफ़ तेज़ क़दम उठाए। 

नेटो के सेक्रेटरी जनरल के साथ ब्रसेल्स में हुई बातचीत के बाद कुल्लेबा ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा को मज़बूत करने में उतना खर्च नहीं आएगा जितना कि युद्ध को रोकने में और उससे उपजे हालात से निबटने मे 

उन्होंने कहा कि रूस को समझने की ज़रूरत है कि यूक्रेन कभी उसका हिस्सा नहीं होगा। 

स्टोलटेनबर्ग में रूस के फौज के यूक्रेन सीमा पर जमा होने को अन्यायपूर्ण बताया, और कहा कि इसका कोई तर्क नहीं और ये चिंता का विषय है। 

रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने नेटो द्वारा यूक्रेन मामले को बारूद के ढेर के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। 

अमेरिका के रक्षा मंत्री ने इस मामले को जर्मनी के दौरे के बीच उठाया था।


feature-top