दिल्ली में फिर लगने वाला है लॉकडाउन? 94 में से 69 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले कोविड ICU बेड्स हुए फुल

feature-top

दिल्ली में कोरोना महामारी एक बार फिर बेकाबू होने से लॉकडाउन की आशंका भी बढ़ने लगी है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के बीच वेंटिलेटर सहित कोविड-19 आईसीयू बेड्स की सुविधा वाले 94 में से 69 अस्पतालों में इस प्रकार के सारे बेड्स भर गए हैं और केवल 79 बेड्स ही खाली हैं। एक आधिकारिक ऐप में दिए गए आंकड़ों में बुधवार को यह जानकारी सामने आई।

दिल्ली कोरोना ऐप के अनुसार,दोपहर दो बजे तक 110 अस्पतालों में से 75 में बिना वेंटिलेटर वाले सभी कोविड-19 आईसीयू बेड्स भरे थे। वेंटिलेटर वाले 1,177 कोविड- 19 आईसीयू बेड्स में से केवल 79 खाली थे,जबकि बिना वेंटिलेटर के 2,130 कोविड आईसीयू बेड्स में से 348 खाली थे।


feature-top