छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 15256 नए केस मिले, 105 लोगों की मौत

feature-top

रायपुर - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। हफ्तेभर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग अब डरने लगे हैं।प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 15256 केस मिले हैं। जबकि 105 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं इस बीच राहत भरी खबर रही है कि 9,643 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।अब तक प्रदेश में 3 लाख 74 हजार 289 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

मौत का आंकड़ा 5 हजार 442 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 769 है, जबकि आज 53 हजार 454 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। 

नहीं थम रही रफ्तार 

रायपुर जिले में रफ्तार के बीच अकेले 3438 कोरोना केस सामने आए है। दुर्ग में 1778, राजनांदगांव में 1319, बिलासपुर में 1139, कोरबा में 892, बेमेतरा में 293, कवर्धा में 425, धमतरी में 411, बालौदाबाजार में 616,,महासमुंद में 339, गरियाबंद में 795, रायगढ़ में 710, जांजगीर में 690, मुंगेली में 288, जशपुर में 284, सूरजपुर में 375 और सरगुजा में 231 कोरोना मरीज मिले हैं। 

रायपुर में कोरोना वायरस से गुरुवार को 60 लोगों की मौत हुई है, दुर्ग में 5, धमतरी में 4, राजनांदगांव में 2, रायगढ़ और सरगुजा में 5-5, बलौदाबाजार में 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


feature-top