दिल्ली में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 17 हज़ार से अधिक मामले

feature-top

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं जहां बीते 24 घंटे में 17,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली ने कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़ों के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है और दिल्ली इस समय भारत का सबसे बुरी तरह प्रभावित शहर बन गया है। 

इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू लगाये जाने की घोषणा की है। 

उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर बहुत गंभीर दिखाई दे रही है और केस लगातार बढ़ रहे हैं,जिसे ध्यान में रखते हुए हमें कुछ कड़े निर्णय लेने पड़ रहे हैं। 

उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में कोविड बेड्स की फ़िलहाल कोई कमी नहीं है। 


feature-top