श्मशानों का बुरा हाल

feature-top

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित कई शहरों में श्मशानों में दिन-रात हर समय चिताएं जल रही हैं। लोगों को अपने मृत परिजन के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ रहा है।

हाल में ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया है कि रायपुर के एक श्मशान में रात के वक़्त कई चिताएं जल रही थीं। 

श्मशानों के कर्मचारी बिना आराम के लगातार काम कर रहे हैं। कई लोग ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या इस नौबत को आने से रोका जा सकता था। 

महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर कहते हैं, 'हमने कोरोना संक्रमण के पहले दौर से सबक़ नहीं सीखा, हमें पता था कि संक्रमण का दूसरा दौर भी आएगा। लेकिन हम दवाओं,अस्पतालों में जगह और ऑक्सीजन की कमी जैसी ख़ामियों को दूर नहीं कर सके। यहां तक कि हमने उन देशों से भी सबक़ नहीं सीखा जो बिल्कुल ऐसे हालात देख चुके थे। 


feature-top