महाराष्ट्र में रेमडेसिविर पर BJP और उद्धव सरकार में क्यों मचा घमासान?

feature-top

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार कोरोना के एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर की सप्लाई को लेकर आमने-सामने आ गए। यहां भाजपा नेताओं ने रेमडेसिवर का स्टॉक छुपाने के आरोपी एक फार्मा कंपनी के कार्मचारी से पूछताछ का विरोध किया।

दरअसल, मुंबई पुलिस ने रेमडेसिविर दवा का भंडार छापने को लेकर फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, उन्होंने कम से कम 60,000 शीशियां जमा कर रखी थीं।के रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवा की कमी की वजह से राज्य और केंद्र सरकार ने उन्हें इस माल को घरेलू बाजार में ही बेचने की इजाजत दी है। इसके बावजूद यह स्टॉक एक्सपोर्ट के लिए जमा करने का आरोप है।


feature-top