फिर हिमाकत करने लगा चीन, वेस्टर्न थिएटर कमांड में की रॉकेट लॉन्चर्स की तैनाती

feature-top
चीन ने भले ही बीते दिनों लद्दाख में पैंगोंग लेक पर पिछले साल की स्थिति को बहाल करने पर सहमति जताई थी,लेकिन अब उसने वेस्टर्थ थिएटर कमांड में रॉकेट लॉन्चरों की तैनाती कर दी है। भारतीय सीमा से लगे 17,000 फुट ऊंचे क्षेत्र में चीन की ओर से हथियारों की इस तैनाती ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ाने का काम किया है। चीनी सेना के आधिकारिक समाचार पत्र पीएलए डेली में यह जानकारी दी है। अखबार के पहले ही पेज पर बताया गया है कि चीनी सेना की आर्टिलरी ब्रिगेड की समुद्र तल से 5200 मीटर ऊंचाई पर तैनाती की गई है। अखबार में इस बात का जिक्र किया गया है कि यह तैनाती उइगुर मुस्लिम बहुल राज्य शिनजियांग में की गई है, लेकिन इसकी सटीक लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। पीएलए डेली के आर्टिकल में बताया गया है कि बर्फीले और ऊंचे पहाड़ों के बीच यह जगह स्थित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए रॉकेट लॉन्चर्स चीन के सघन अभ्यान का हिस्सा हैं।इन्हें चीनी सेना में 2019 में शामिल किया गया था।हॉन्गकॉन्ग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा, पीएलए डेली ने इन हथियारों की फायरिंग रेंज के बारे में नहीं बताया है, लेकिन यह जरूर बताया है कि यह सिस्टम लॉन्ग रेंज रॉकेट का है। जो लंबी दूरी तक मार कर सकते हैं। इन्हें चीनी सेना में 2019 में शामिल किया गया था।
feature-top