अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की दी सलाह

feature-top
भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा कि भारत में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए सभी को भारत की यात्रा करने से बचना चाहिए। यहां तक कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें भी नए वैरिएंट से खतरा हो सकता है और उनसे वायरस अन्य में फैलने का खतरा है। अगर भारत की यात्रा पर जाना बेहद ही जरूरी है, तो सफर से पहले वैक्सीन लगवाकर ही जाएं।
feature-top