फरक्का बैराज को लेकर ममताबनर्जी ने केंद्र को निशाने पर लिया

feature-top
मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में गंगा नदी के कटाव का जिक्र करते हुए मुख्यमन्त्री ममताबनर्जी ने कहा कि केवल केंद्र की नीतियां ही कटाव रोक सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत- बांग्लादेश जल संधि की शर्तों के तहत,बांग्लादेश को गंगा जल दिया गया। लेकिन केंद्र ने फरक्का बैराज को साफ नहीं कराया। उसमें सिल्ट जम गई। इस वजह से जब भी बिहार में भारी बारिश होती है, मुर्शिदाबाद और मालदा में नियमित रूप से बाढ़ आती है। केंद्र को प्राथमिकता के आधार पर फरक्का की सफाई करानी चाहिए।
feature-top