पाकिस्तान: होटल में ज़बर्दस्त धमाका, कम से चार की मौत 11 घायल

feature-top

पाकिस्तान के शहर क्वेटा के मशहूर सेरेना होटल में हुए ज़बर्दस्त धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और 11 अन्य घायल हुए हैं।

संवाददाताओं के मुताबिक, हो सकता है कि पाकिस्तान में चीन के राजदूत इस हमले का निशाना रहे हों। 

कहा जाता है कि हमले के वक्त चीन के राजदूत क्वेटा में ही मौजूद थे। क्वेटा, बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी है जो अफ़ग़ान सीमा के समीप है। 

हालांकि हमले के वक्त चीनी राजदूत होटल में मौजूद नहीं थे।धमाका होटल की कार पार्किंग में हुआ। 

सेरेना होटल क्वेटा में काफी मशहूर है जहां आला सरकारी अधिकारियों और नामचीन लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है।


feature-top