बिहार में सभी को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी - नीतीश कुमार

feature-top

बिहार में सभी को कोरोना का टीका मुफ़्त दिया जाएगा। 

ख़ुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 

नीतीश कुमार ने कहा कि 18 साल और उससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ़्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। 

भारत सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की इजाज़त दे दी है। अभी केवल 45 साल के ऊपर के लोग ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।

18 साल के ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लेने की अनुमति के बाद से कई राज्यों ने घोषणा की है कि वो अपने राज्य में मुफ़्त टीकाकरण करवाएंगे। 

केंद्र सरकार ने टीकाकरण के नए नियमों में जहां एक तरफ़ 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लेने की अनुमति दी है वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनियों से कहा गया है कि वो अपने कुल प्रोडक्शन का आधा हिस्सा केंद्र सरकार को देंगी और आधे हिस्से में से राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को देंगी।

कोरोना का टीका बनाने वाली भारतीय कंपनी एसआईआई ने मंगलवार को ही अपने टीके के दामों की भी घोषणा कर दी है। 

कंपनी केंद्र सरकार को अपनी वैक्सीन कोविशील्ड का एक डोज़ 150 रुपए में देगी जबकि राज्य सरकारों को वही एक डोज़ 400 रुपए में ख़रीदना होगा और निजी अस्पतालों को वही एक डोज़ 600 रुपए में ख़रीदना होगा।


feature-top