चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों का गणित

feature-top
पांचवें चरण में उत्तर दिनाजपुर जिले की सभी नौ सीटों पर,नदिया जिले की 17 में से नौ सीटों पर,उत्तर 24 परगना की 33 में से 17 सीटों पर और बर्धमान जिले की 24 में से आठ सीटों पर मतदान होगा। इनमें उत्तर दिनाजपुर में लोकसभा की तीनों सीटों पर भाजपा के सांसद हैं।वहीं,नौ विधानसभा सीटों में से छह पर तृणमूल के विधायक हैं,वहीं सीपीएम, फॉरवर्ड ब्लॉक और कांग्रेस का एक-एक विधायक है।नदिया जिले की बात करें तो यहां की दो लोकसभा सीटों में एक पर भाजपा और एक पर तृणमूल का कब्जा है। वहीं 17 विधानसभा सीटों में तृणमूल के 13, कांग्रेस के दो और लेफ्ट और भाजपा का एक-एक विधायक है।
feature-top