थोक बाजार नहीं खुलने से किराना दुकान में नही मिल रहा सामान-राठी

feature-top

रायपुर : अवंति विहार व्यापारी संघ के संरक्षक राजकुमार राठी,अशोक गुप्ता, अध्यक्ष संतोष गंगवानी, महामंत्री किशोरचंद नायक ने बताया कि राजधानी के जिलाधीश द्वारा किराना सामान की होम डिलीवरी का आदेश जारी किया गया था एवं आदेश जारी करने के 3 दिन बाद ही सभी ज़रूरत के सामान किराना दुकानों में समाप्त हो गए है,ऐसी स्थिति में किराना सामान की ज़रूरतमंद जनता दर-दर भटकने मजबूर हो गयी है। 

श्री राठी ने बताया कि वही दूसरी ओर थोक बाजार में ज़रूरत का सामान सैकड़ो टन (चावल, आटा, तेल, दाल,आलू,प्याज एवं अन्य सामान)रखा हुआ है लेकिन आदेश नहीं होने के कारण थोक बाज़ार खुल नही पा रहा है जिससे किराना दुकान को जनता के लिए ज़रूरतमंद सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। श्री राठी ने कहा कि सभी ज़रूरत के सामानों की किल्लत होने के कारण किराना दुकान व्यापारी भी मजबूर हो गए है एवं जनता को सामानों की आपूर्ति नहीं कर पा रहे है।


feature-top