चेम्बर की जूम मीटिंग में लोकल दुकानदारों की होम डिलीवरी को लेकर उठी मांग

feature-top

भिलाई ; चेम्बर ऑफ कॉमर्स भिलाई द्वारा रविवार को जूम मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में व्यापारियों ने ये बात कही की जब सरकार ई कमर्स को आवश्यक सामग्री के लिए छूट प्रदान कर सकती हैं तो लोकल दुकानदारों को भी होम डिलीवरी की अनुमति दें।

गर्मी के दिन है शादी का सीजन है सभी ट्रेड के व्यापारी अपने अपने व्यापार के लिए होम डिलीवरी की मांग शासन से करते है। जूम मीटिंग में सभी व्यावसायियो द्वारा बैंकिंग को लेकर भी यह बात सामने आई कि जो व्यापार कर रहे है वो कैश को कहा रखे। बैंकिंग सेवा का लाभ सबको मिले यह भी मांग सभी व्यापरियो ने रखी।

व्यापारियों ने आवश्यक सामग्रियों के अलावा अन्य ट्रेड को सीमित समय के लिये ही सही व्यापार की अनुमति मांगी। जूम मीटिंग में सैकड़ों व्यापरियों ने इस बैठक में भाग लिया।

 


feature-top