89 साल की मशहूर निशानेबाज "शूटर दादी" कोरोना से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

feature-top

'शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 89 साल की निशानेबाज के ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी गई।


feature-top