कोविड़ -19 प्रोटोकाल की उडी धज्जियाँ, बिना पीपीई किट पहने कोरोना संक्रमित शव का किया गया अंतिम संस्कार, प्रशासन मौन

feature-top

जांजगीर चांपा/ जिले के सक्ती विकासखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर कोताही बरती जा रही है |

बता दे की ग्राम पोरथा निवासी एक महिला की कोरोना से मौत हो गई | जिसे प्रशासन प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाना था, परन्तु शासन की नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आये | कोरोना सुरक्षा को कोई ध्यान नहीं रखा गया | 

जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक इंतजाम नहीं किये गए थे | जिसमे सबसे जरुरी पीपीई किट का होना था | लेकिन मात्र एक पीपीई किटही दिया गया | जिसके कारण अन्य लोगो को अंतिम संस्कार करने के लिए बिना किसी सुरक्षा के शव के पास जाना पड़ा |

इस मामले में बीएमओ डॉ अनिल कुमार चौधरी का कहना है की पीपीई किट की कोई कमी नहीं है | हमने पर्याप्त किट दे रही थी | वही जांजगीर ईसीटीसी से सुपुर्दगी लेने वाले पटवारी छत्रपाल सूर्यवंशी का कहना है की मैंने जांजगीर से दोनों शव को मुक्तांजलि से रवाना करने के बाद प्रभारी तहसीलदार व पटवारी को इसकी सुचना दे दी थी |


feature-top