महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही - अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, कुल 9,06,620 रूपये का सामान जब्त

feature-top

महासमुंद | पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा लितेश सिंह के दिशा निर्देश में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, थाना क्षेत्र के गांव - गांव एवं उडिसा राज्य सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही की जाये | वही सुचना मिली की एक ग्रे कलर की एक्टीवा क्र. CG 04 LS 9128 में एक व्यक्ति उडिसा की ओर से शराब लेकर महासमुन्द की ओर जा रहा है | जिसे रोक कर गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश लालवानी पिता स्व0 रूपचंद लालवानी उम्र 34 वर्ष साकिन जलविहार कालोनी रायपुर का रहने वाला बताया | वही वाहन को चेक करने पर एक थैला में भरी 36 अध्दी उड़ीसा राज्य निर्मित फ्रंट लाइन अंग्रेजी शराब जुमला शराब 13500 एमएल कीमती 10440 रूपये की बताई गई। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यारयालय पेश किया गया है।

 

वही दूसरी सूचना पर एक आर्टिगा कार क्र0 CG 06 GN 1056 में चार व्यक्ति सवार थे जिसे रोक कर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम राजेन्द्र बग्गा पिता परमजीत सिंह बग्गा उम्र 25 वर्ष साकिन पंजाबी पारा खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उड़ीसा ,02. कमल साहू पिता द्वारिका साहू उम्र 30 वर्ष साकिन अहिर पारा खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उड़ीसा ,03. लक्की सिंह होरा पिता अमरजीत सिंह होरा उम्र 25 वर्ष साकिन त्रिमुर्ति नगर पत्रकार कालोनी रायपुर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर ,04. ओम प्रकाश साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 29 वर्ष साकिन चिंगरासरार थाना बेलटूकरी जिला नुवापाड़ा उड़ीसा का रहने वाला बताया आरोपी के वाहन को चेक करने पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर एक बैगनी कलर के बैग के अंदर उड़ीसा राज्य की 96 पौवा इम्पीरियल ब्लु अंग्रेजी व्हिस्की शराब कीमती 15360 रूपये , दो भुरे रंग के बैग में उड़ीसा राज्य निर्मित 12 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व प्रीमियम व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 8520 रूपये कुल जुमला कीमती 23880 रूपये निकाला गया। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यागयालय पेश किया गया है।


feature-top