babuaa Exclusive: कंपनी द्वारा वेक्सीन आपूर्ति में देरी, वेक्सीन आने के बाद होगा 18+ वालों का वेक्सीनेशन

सीएमएचओ मीरा बघेल से इस विषय पर खास बातचीत

feature-top

1 मई से‌ 18+ वर्ष वालो को वेक्सीनेशन, के संबंध में सीएमएचओ मीरा बघेल से babuaa team ने खास चर्चा की, सीएमएचओ ने बताया की वेक्सीनेशन के लिए हमारी पूरी तैयारी है और वेक्सीन के मिलते ही लगाना शुरु होगा |

राज्य में वेक्सीन की उपलब्धता के सवाल पर उन्होंने बताया की अभी यह जानकारी नहीं मिली है की कब तक राज्य में 18+ वर्ष वालो के लिए वेक्सीन उपलब्ध होगा | 

उन्होंने ‌यह‌ भी बताया ‌कि‌ पूर्व की भांति 45 वर्ष से अधिक उम्र वालो का वेक्सीनेशन बिना ‌बाधा‌ चलता रहेगा।

सीएमएचओ मीरा बघेल ने ‌आगे बताया ‌की राज्य सरकार ने टीके के 50 लाख खुराक का आर्डर दिया है, लेकिन उन्हें उपलब्धता की तिथि की जानकारी नहीं है। वैक्सीन के उपलब्ध होते ही वेक्सीनेसन शुरू कर दिया जायेगा।


feature-top