कोरोना के संकट काल में रूस ने भारत को भेजी राहत सामग्री, पीएम मोदी ने ट्वीट कर में कहा - धन्यवाद

feature-top

कोरोना के इस संकट काल में भारत ने रूस की मदद करने एक बार फिर आगे आया है। रूस ने भारत को कोरोना महामारी से उबारने के लिए मेडिकल उपकरणों से भरे दो विमान भेजे हैं। जो गुरुवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर गए हैं। 

जानकारी के अनुसार रूस से भेजी गई स्पेशल फ्लाइटों में 20 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर, 75 वेंटिलेटर्स, 150 बेडसाइड मॉनिटर्स और दवाइयां शामिल हैं। कुल मिलाकर करीब 22 मीट्रिक टन राहत सामग्री भारत भेजी गई है. जिसे अब कोरोना से जूझ रहे देश के अलग अलग राज्यों को भेजा जाएगा।


feature-top