अवैध शराब लाते कार अनियंत्रित, ₹13680 कीमत के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

feature-top

महासमुंद पिथौरा चौक के पास पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की पर कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बागबाहरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार में सवार दो युवक को गिरफ्तार किया। 

उनके पास उड़ीसा राज्य निर्मित 18 बोतल 12 नदी विविन कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त की गई। हादसे में 36 नग शराब की बोतल टूट गई। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया है। जब्त शराब की कीमत ₹13680 आंकी गई है। दोनो युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।


feature-top