- Home
- टॉप न्यूज़
- राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बार में चोरी, मामले में संलिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी में लॉकडाउन के दौरान बार में चोरी, मामले में संलिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : लॉकडाउन के दौरान राजधानी के एक बार में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए है। ज्ञातव्य है कि प्रार्थी सत्यम तिवारी ने 28 अप्रैल को पुरानी बस्ती थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका भाठागांव में बार (जिलेट बार)है जो 9 अप्रैल से लॉकडाउन के चलते सील है। 26 अप्रैल को एक ग्राहक ने फोन कर के बताया कि आप के बार की लाइट जल रही है। 28 अप्रैल को 12:00 बजे प्रार्थी ने अपने दोस्त भूपिंदर आनंद के साथ वहाँ जाकर बाहर खिड़की से देखा तो अंदर की लाइट जल रही थी। फिर साइड में लगा शटर खोलकर अंदर ऊपर रेस्टोरेंट में गया जहां देखा कि रेस्टोरेंट में लगा एलईडी टीवी नहीं था तथा सामान बिखरा पड़ा था। रेस्टोरेंट में किचन होते हुए बाहर जाने के रास्ते में लगा दरवाजा टूटा हुआ था बार में रखा बीयर की बोतल, अंग्रेजी शराब, राशन समान व बर्तन एवं काउंटर के गल्ले में रखा लगभग 2000/रु कुल अनुमानित 75000/रु कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान निरीक्षक राजेश सिंह थाना प्रभारी थाना पुरानीबस्ती के निर्देशानुसार उप निरीक्षक अरुण कुमार एवं हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक- 2036 राजकुमार एव अन्य स्टाफ़ के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान कर पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी जितेंद्र साहू उर्फ़ जरहा उम्र 20 साल निवासी गणेश चौक छिरापारा भाठागांव के कब्जे से एक एलइडी टीवी 55 इंच तथा नगदी 300/रु, आरोपी गजेंद्र यादव उम्र 23 साल निवासी नीम चौक बजरंगबली मंदिर के पास भाठागांव रायपुर से 2 नग कढ़ाई एवं 400/रु नगद, आरोपी मुकेश सोनकर उम्र 20 साल निवासी छीरापारा भाठागांव रायपुर से एक स्टील का थाली और गिलास एवं नगद 500/रु तथा आरोपी मनोज उर्फ माइकल की सुकलवा उम्र 26 साल निवासी भाठागांव रायपुर के कब्जे से नगद 300/रु जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर पेश किया गया।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS