सीएम अरविंद केजरीवाल वैक्‍सीन को लेकर की घोषणा, वैक्‍सीनेशन सेंटर पर लाइन ना लगाने की अपील

feature-top

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18+ वर्ष से ज्‍यादा उम्र के लोगों को 1 मई से कोरोना टीका नहीं लगाया जा सकेगा। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अभी तक कंपनियों की ओर से कोरोना वैक्‍सीन की डोज नहीं मिली है। उन्‍होंने बताया कि एक या दो दिन में टीका मिलने की उम्‍मीद है। सीएम केजरीवाल ने ऐसे में दिल्‍ली की जनता से 1 मई को वैक्‍सीनेशन सेंटर पर लाइनों में न लगने की अपील की है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वैक्‍सीन उपलब्‍ध होते ही इसकी घोषणा कर दी जएगी. केजरीवाल ने कहा, 'कल या परसों तक कोरोना वैक्‍सीन मिल जाएगी. कंपनियों ने इस बाबत भरोसा दिलाया है.


feature-top