- Home
- टॉप न्यूज़
- जांजगीर-चांपा : कोरोना संक्रमित 820 मरीज हुए स्वस्थ,कोविड केयर सेंटर्स में 832 और निजी अस्पतालो में 58 बेड रिक्त
जांजगीर-चांपा : कोरोना संक्रमित 820 मरीज हुए स्वस्थ,कोविड केयर सेंटर्स में 832 और निजी अस्पतालो में 58 बेड रिक्त
जांजगीर-चांपा :जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स में कोविड संक्रमित समुचित इलाज के फलस्वरूप कोविड निगेटिव और स्वस्थ होने के बाद गुरूवार 29 अप्रैल को कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन से 820 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और -12 कोविड केयर सेंटर्स में कुल-1230 बेड और निजी अस्पतालो में- 147 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में- 832 बेड और -07 निजी अस्पतालों में- 58 बेड रिक्त है।
जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरूवार 29 अप्रैल की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में- 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के -09 बेड में और आक्सीजनयुक्त- 71 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां कोई बेड रिक्त नही है। जिले मेें संचालित- 12 कोविड केयर सेंटर्स में आक्सीजन युक्त - 04 और सामान्य वार्ड के - 828 बेड रिक्त है।
निजी अस्पताल में उपलब्ध बेड -
जिले के- 07 निजी अस्पतालों में कुल- 147 बिस्तर कोविड उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के- 25 बेड और आक्सीजन युक्त- 33 बेड रिक्त है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS