कल 11.30 बजे विमान से आएगी वैक्सीन, अंत्योदय कार्डधारकों का वैक्सीनेशन होगा पहले किया

feature-top

छत्तीसगढ़ में एक मई से 18+ लोगों के टीककारण को लेकर स्थिति साफ हो गई है। प्रदेश में कल से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस संबंध में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि पहले अंत्योदय कार्डधारकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

बता दें कि वैक्सीनेशन को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद मंत्री सिंहदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में कल से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन होगा। पहले अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल 11.30 बजे विमान से वैक्सीन आएगी, जिसके बाद सेंटर्स तक भेजे जाएंगे।

उन्होंने आगे बताया कि जहां-जहां टीका पहुंचेगी, वहां वैक्सीन लगाएंगे। हर विकासखण्ड में 800 वैक्सीन भेजे जाएंगे और 14 नगर निगमों में 2300 वैक्सीन भेजे जाएंगे।


feature-top