पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कोविड मरीजों को दिला रहे निशुल्क चिकित्सा सेवा

कृति कोविड केयर अस्पताल में 200 बिस्तर का बनाया गया कोविड सेंटर

feature-top

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच जहां अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहा है, वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोविड मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने विधानसभा रोड स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड उपचार केन्द्र में तब्दील कर दिया गया है। कृति कोविड केयर अस्पताल में 200 बिस्तर, 50 बेड ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गई है।

कृति कोविड उपचार केन्द्र(नरहदा) जो कि काईट कालेज तीन मंजिल में लगभग 200 बेड जिसमें 50 बिस्तर आक्सीजन की सुविधा के साथ व्यवस्था की गई है। वही 40 स्वास्थ्य कर्मचारी की देख रेख कर रहे है। सेन्टर के संचालन में सहभागी और भी संस्थायें है जैसे मानवता चेरिटेबल व वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, सेवा भारती एवम सर्व समाज के ओर से संचालित है।


feature-top