सुबोध के कटाक्ष पर विकास ‌का‌ पलटवार...

feature-top

तिल्दा नेवरा नगर पालिका उपाध्यक्ष व भाजयुमो रायपुर ग्रामीण सह:कोषाध्यक्ष विकास सुखवानी ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय की केतली भेजकर प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देकर देश को राहत पहुँचाने की मांग को बहुत छोटी और अशोभनीय राजनीतिक हरक़त बताते हुए कहा कि जिस कांग्रेस की प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को कोरोना के भयावह संक्रमण के विस्फोट में फंसाकर दूसरी तरफ असम में चुनाव प्रचार के नाम पर सियासी नौटंकियाँ करने का काम किया, उस कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी को मानवता का पाठ पढ़ाते शोभा नहीं देते।नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा कि एक बार ऐसी बात मणिशंकर अय्यर ने कही थी तो कांग्रेस दो बार से विपक्ष तक की हैसियत के लिये तरस रही है। कांग्रेस की ऐसी ही बदज़ुबानी जारी रही तो जनता उसे गली-मुहल्लों की पार्टी भी नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि हरितवाल ने चाय की केतली भेजकर कांग्रेस में अपने भविष्य का राजनीतिक ठिकाना शायद तलाश लिया हो पर देश की जनता उन्हें माफ नही करेगी।आगे विकास ने कहा कि सुबोध हरितवाल को प्रधानमंत्री मोदी जी से माफी मांगनी चाहिए और इस संकट की घड़ी में राजनीति छोड़ लोगो की भलाई की तरफ हाथ बढ़ाना चाहिए।


feature-top