छत्तीसगढ़ का कबीरधाम

feature-top

एक मार्च को शहर में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज़ नहीं था। लेकिन बीते सात दिनों के भीतर शहर में संक्रमितों की संख्या में 3,000 का इज़ाफ़ा हो गया है। 

कबीरधाम ज़िला अस्पताल में वेंटीलेटर है, पर उसे चलाने वाला कोई कुशल डॉक्टर नहीं है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़, ज़िला अस्पताल में 49 डॉक्टर होने चाहिए, पर केवल सात हैं। नर्स और लैब टेक्नीशियन की भी घोर कमी है। 

स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि मामले अचानक बढ़ जाने से किसी गंभीर मरीज़ का इलाज करने में यह ज़िला अक्षम है।ज्ञउचित इलाज न मिलने से जिले में कई लोग यूं ही मर गए।


feature-top