कोरोनाः बड़े शहरों से लेकर गांवों तक फैल रही है दूसरी लहर

feature-top
भारत में आई कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश के बड़े शहरों जैसे रायपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और पुणे को तबाह करके रख दिया है। अस्पतालों और श्मशानों में अब जगह नहीं बची।हालत यह है कि पार्किंग एरिया में शवों को जलाया जा रहा है। लेकिन महामारी ने अब छोटे शहरों, शहरों और गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। और यहां हो रही तबाही के ज़्यादातर मामले आंकड़ों में दर्ज नहीं हो रहे हैं।
feature-top