महाराष्ट्र में पिछले साल की तरह कड़ी पाबंदियां लगाने की ज़रूरत नहीं- उद्धव ठाकरे

feature-top
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में लोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं, इस कारण यहां और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की ज़रूरत नहीं है‌। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अप्रैल 14 तारीख के बाद से प्रदेश सरकार ने जो प्रतिबंध लगाए थे उसके कारण रोज़ाना आने वाले संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण पाने में थोड़ी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि हमारे आकलन के अनुसार अगर पाबंदियां न लगाई गई होतीं तो प्रदेश में अब तक नौ से दस लाख एक्टिव मामले होते, लेकिन अब ये क़रीब सात लाख के क़रीब हैं, जो राहत की बात है।
feature-top