बेल्जियम ने रेमेडिसविर की 9000 शीशियां भारत पहुंचाई, फ्रांस और उज्बेकिस्तान ने भी भेजे मेडिकल उपकरण

feature-top

नई दिल्ली : कोरोना संकट का सामना कर रहे है भारत को अन्य देशों से भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में पैदा हुए ऑक्सीजन संकट सहित तमाम मेडिकल उपकरण की कमी हो रही है। सरकार की तरफ से हरसभंव प्रयास किए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के दौरान पैदा हुए हालात पर काबू किया जा सके। ताजा मदद बेल्जियम, फ्रांस और उज्बेकिस्तान से की गई है।

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाला रेमेडीसविर इंजेक्शन की भी कमी पैदा हो गई है। मुश्किल की इस घड़ी में बेल्जियम भी भारत की मदद के लिए सामने आया है। आज सुबह रेमेडीसविर की 9000 शीशियों की खेप बेल्जियम से भारत पहुंची है। 


feature-top