कम उत्पादन नहीं, सरकारी तंत्र की लापरवाही से बढ़ी रेमडेसिविर की कालाबाजारी

feature-top

सरकार के नियंत्रण में आने के बाद भी स्थिति में बदलाव नहीं फॉर्मा कंपनियों के वितरकों ने भंडारण को किया हाईजैक दिल्ली से सटे हरियाणा-उत्तर प्रदेश के शहरों में हाल एक जैसा तीमारदार के हाथ में पर्ची थमा मंगा रहे इंजेक्शन, जिम्मेदारी मिलने के बाद भी स्थानीय प्रशासन बेपरवाह हर महीने 38 लाख इंजेक्शन का उत्पादन कर रहीं भारतीय फॉर्मा कंपनियां, कर लिया है,अब तो सरकारों ने भी इसे अपने नियंत्रण में ले लिया है लेकिन इसके बाद भी तीमारदारों को यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है। पड़ताल के दौरान हालात ऐसे मिले कि अस्पताल से एक पर्ची तीमारदार को यह कहकर दी जाती है कि मरीज की हालत गंभीर है, इस इंजेक्शन की जल्द से जल्द जुगाड़ कर ली जीये ।

 

 

babuaa.com से ‌जुडने‌ निचे लिंक में किल्क करें 👇👇

 

https://chat.whatsapp.com/IN7nhx5FAUr0L7LDbjsRIC


feature-top