गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, कोरोना का दूसरी लहर पहले से कहीं ज्यादा घातक, इकोनॉमी पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा

feature-top

कोरोना काल के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेसवार्ता में कहा, कोरोना का दूसरी लहर पहले से कहीं ज्यादा घातक है। इसका इकोनॉमी पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। वही छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए कहा केवाईसी को लेकर रिजर्व बैंक ने बड़ी छूट दे रहा है। व्यापारियों से विडियो केवाईसी और नाॅन फेस टू फेस डाॅक्यूमेंट को बढ़ावा देने को कहा।

 आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन और अन्य प्रेरित प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचने की आशंका है। आरबीआई ने बैंकों को प्रायोरिटी सेक्टर के लिए कोविड लोन बुक बनाने के लिए कहा है।

हेल्थ सेवाओं के लिए 50 हजार का लोन

शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते ग्रोथ के अनुमान घट सकते हैं। हालाकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर अभी तक ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। कोरोना संकट की जरूरत को देखते हुए इमर्जेंसी हेल्थ सेवाओं को लिए 50,000 करोड़ का लोन दिया जाएगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा, दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में तेज रिकवरी हुई।


feature-top