राहत की खबर : कर्मचारी यूनियन की मांग पर रेलवे ने चिकित्सा सुविधाओं में की वृद्धि

feature-top

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केंद्रीय चिकित्सालय में सुविधा, संसाधन और मेडिकल स्टाफ की कमी के चलते मरीज व उनके स्वजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस पर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने सुविधाओ को बढ़ाने की मांग की थी। रेलवे ने सुविधाओं में वृद्धि करते हुए राहत दी है। इससे सभी को बड़ी राहत मिली है।

स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने डीआरएम से मिलकर मेडिकल स्टाफ बढ़ाने की मांग भी की थी। यूनियन के महामंत्री बीआर साह, सचिव शिव कुमार व सहायक महामंत्री मनोज कुमार ने इसके लिए डीआरएम और प्रबंधन को चिठ्ठी लिखकर मांग की थी। इसमें आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, बेड की संख्या बढ़ाने, आइसोलेशन वार्ड तैयार करने, अस्पताल में डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का जिक्र किया गया था।


feature-top