राजेश मूणत की पहल एवं निर्देश पर पंडित दीनदयाल रसोई की स्थापना

भाजपा कार्यकर्ता गरीब एवं निम्न वर्ग तक पहुंचा रहे गर्म भोजन

feature-top

रायपुर : एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ता इस कोरोनाकाल में भी हर शहर में कुछ न कुछ जनसहयोग के कार्य कर हर वर्ग से लगातार जुड़े हुए हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में कोरोना में बढ़तें प्रकोप के बीच 9 अप्रैल से कई प्रमुख बडे शहर बंद पड़े है। 

ऐसे में शहर में कई ऐसे वर्ग भी हैं जैसे प्रायवेट जॉब कर अकेले रहने वाले युवक युवती बाहर से शहर रहक़र इलाज कराने वाले ग्रामीणजन गार्ड का काम करने वाले रिक्शाचालक ठेला चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब निम्न वर्ग के लोग बाहर से आकर घूमने वाले बंजारे प्रवृत्ति के लोग के साथ इस बार कई ऐसे भी परिवार हैं जिनके घर में 2 से 4 संक्रमित हो गए और भोजन बनाने वाले की कमी है ऐसे में गर्म ताज़ा पौष्टिक भोजन की समुचित व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठन एवं समाज सेवकों को द्वारा छोटे स्तर पर जारी था भारतीय जनता पार्टी एक बहुत बड़ा संघठन है जिसके हज़ारों लाखों कार्यकर्ता हैं केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत की पहल एवं निर्देश पर इस बार भी भारतीय जनता पार्टी रायपुर पश्चिम विधानसभा ने सबसे पहले मानवता के सिद्धांत के तहत अपने 4 मंडलों में पंडित दीनदयाल रसोई की स्थापना की है जिनमें आज लगातार 9 वें दिवस लगभग 5 हज़ार भोजन के पैकेट बनाकर शहर के दूर दराज के एवं मेकाहारा एम्स स्टेशन बस स्टैंड सहित चौक चौराहों पर भूखे जरूरत मंद लोगों की दोनों वक्त का गर्म भोजन पानी जरूरतमंदो का खयाल रखते हुए विभिन्न कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर पूरे शहर में वितरण करना सुनिश्चित किया गया ।

इसी के साथ बढ़तें कोविड संक्रमण से पीडित होम आइसोलेशन में रह रहे निम्न गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार की सूचना एकत्र कर उनको आवश्यकता अनुसार गर्म भोजन के साथ भाप सेंकनें की मशीन N 95 मास्क उपलब्ध कराने हेतू राजेश मूणत द्वारा अबतक 20 हज़ार N95 मास्क और 5 हज़ार वेपोराइज़र मशीन अपने 4 मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री पदाधिकारी तक पहुचाए जा चुके हैं यह सब निःशुल्क आवश्यकता वाले परिवारों को उनके घर तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं । जिससे इस रोग के संक्रमण पर कमी आये गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों का जीवन सुरक्षित हो और जल्द सभी पार्टी कार्यकर्ताजन मिलकर इस महामारी को समाज शहर राज्य और देश से बाहर भगाए रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी 4 मंडलों की टीम इस सेवा कार्य में पिछले 9 दिनों से जुटी है आगे भी लॉक डाऊन बढ़ने पर यह सेवा आवश्यकतानुसार जारी रहेगी ।


feature-top