मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद बंगाल में किया नई पाबंदियों का ऐलान, डीजीपी और एडीजी का किया स्थानांतरण

feature-top

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने डीजीपी और एडीजी दोनो को बदल दिया है और सभी एसपी को हिंसा रोकने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में नई पाबंदियों का ऐलान किया है। अब राज्य में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, लोकल ट्रेनों की आवाजाही कल से बंद होगी, बजार अब सुबह 7 से 10 और शाम को 5 से 7 बजे तक ही खुलेंगे। सोशल या राजनीतिक समारोह नहीं होगा।


feature-top