मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गायों की हुई फिक्र, गौरक्षा हेल्प डेस्क व चिकित्सा उपकरण की सुनिश्चित व्यवस्था का दिया निर्देश

feature-top

देश भर में एक तरफ कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को एक गौरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस की सक्रियता को देखते हुए सभी गौशालाओं में कोविड -19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही मास्क लगाने और बार-बार थर्मल स्क्रीनिंग करने काे भी कहा गया है।

 

 

अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है कि गौशालाओं में गायों और अन्य जानवरों के लिए सभी चिकित्सा उपकरणों, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर आदि की हर वक्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। 

मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में बेसहारा गायों को भी गौशालाओं में आश्रय दिया जा रहा है। सरकार आवारा पशुओं के खतरे से निपटने के लिए मौजूदा गौशालाओं और गौ आश्रमों की संख्या भी तेजी से बढ़ा रही है। हालांकि विपक्ष का कहना है कि योगी सरकार अपने गौ रक्षा एजेंडे को फिर आगे बढ़ा रही है।


feature-top