babuaa राहत की खबर : एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल कासिरिविम्ब और इमदेवमब को इलाज के लिए मिली मंजूरी

feature-top

पूरे देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे है. मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच, दवा नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन यानी सीडीएससीओ ने स्विजरलैंड की फार्मा कंपनी Rose और Regeneron द्वारा विकसित एक एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल कासिरिविम्ब और इमदेवमब को आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है।

रोश ने एक बयान में बताया कि भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब की मंजूरी अमेरिका और यूरोपीय यूनियन में इमरजेंसी यूज के लिए दायर किए गए आंकड़ों पर आधारित है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एंटीबॉडी कॉकटेल को वयस्कों और बाल रोगियों (12 वर्ष या उससे अधिक आयु, कम से कम 40 किलोग्राम वजन वाले) में हल्के एवं मध्यम कोरोना के लक्षण होने पर दिया सकता है.


feature-top