कोविड19 के नियंत्रण एवं बचाव के लिए वन स्टॉप साल्युशन टोल फ्री नंबर जारी

feature-top

छत्तीसगढ़ में कोविड -19 के नियंत्रण एवं बचाव के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों के 104 हेल्प लाइन नंबर को वन स्टॉप साल्युशन के रूप में सुदृढ़ किया जा रहा है। 

इसटोल फ्री नंबर में कई लाइने रहेंगी और किसी भी मरीज या उनके परिजन का कॉल आने पर उनकी सभी शंकाओं, समस्याओं का समाधान उसी समय किया जाएगा।


feature-top