अब आम लोग भी कर पाएंगे अंतरिक्ष की सैर, यह कंपनी लेकर जाने की कर रहा तैयारी

feature-top

अमेरिका की ब्लू ओरिजन कंपनी के संचालक जेफ बेजॉस ने आम लोगो को अंतरिक्ष में जाने का रास्ता खोल दिया है। ब्लू ओरिजन कंपनी ने 20 जुलाई को अंतरिक्ष में आम लोगो को सैर की तैयारी कर रहा है।

 स्पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार राकेट मेकर ब्लू ओरिजन ने न्यू शेपर्ड रॉकेट की पहली उड़ान में एक सीट नीलाम करेगी। जो ब्लू ओरिजन फाउंडेशन में जायेगा जिसे गणित और विज्ञान के शिक्षा में लगाया जाएगा। 

उड़ान के लिए 20 जुलाई का दिन तय किया गया है। क्योंकि इस दिन ही 1969 को नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर कदम रखा था।


feature-top