CG Vaccination: अंत्योदय पिछड़े, एपीएल में मारामारी

feature-top

राज्य सरकार को हाई कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद 18 से 44 वर्ष के आयु समूह को लगने वाले टीके के लिए जहाँ एपीएल लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला वही जिन अंत्योदय कार्डधारकों के लिए पहले योजना बनाई गई थी वे उदासीन रहे। रायपुर जिले में आज 8 केंद्रों में 18 से 44 वर्ष समूह के एपीएल ,बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों के लिए हर केंद्र में इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए थे। कुल 2400 लोगो को आज इंजेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया था।किंतु एपीएल के लोगो ने उत्साह दिखाते हुए 2013 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। बीपीएल कार्ड लेकर 939 लोगो ने टीका लगवाया। सबसे निराशाजनक स्थिति अंत्योदय कार्डधारकों की रही केवल 88 लोगो ने टीका लगाया। आडवाणी स्कूल बिरगावँ में सिर्फ 2 और धरसींवा में 7 अंत्योदय कार्डधारकों ने टीका लगवाया। बाकी 6 केंद्रों में अंत्योदय की स्थिति बहुत दयनीय रही । बमुश्किल दहाई की संख्या को ही टीका लगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले केवल अंत्योदय कार्डधारकों के लिए ही वैक्सीन आरक्षित कर दिया था जिसको माननीय उच्च न्यायालय ने स्वयं संज्ञान में लेकर समानता के अधिकार का उल्लंघन मानते हुए सभी को बराबरी से मौका देने का आदेश दिया था। आज छत्तीसगढ़ की सरकार बैकफ़ुट पर नज़र आई। कई केंद्रों में एपीएल कार्ड मांगा जा रहा था जबकि अनेक केंद्रों में जो लोग बीपीएल या अंत्योदय कार्डधारक नही है उन्हें ही एपीएल कार्डधारक मानhकर टीका लगाया गया है। बीरगांव में अंत्योदय कार्डधारकों के न आने पर एपीएल कॉर्ड धारको को 436 टीका लगाया गया। बिरगावँ के निवासियों ने विधायक सत्यनारायण शर्मा का इडके प्रति आभार व्यक्त किया है।


feature-top
feature-top