पुणे में देश का पहला चाइल्ड कोविड केयर हॉस्पिटल

feature-top
पुणे में तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए महापालिका अलर्ट मोड पर है।पुणे में देश का पहला चाइल्ड कोविड केयर हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है।येरवडा के राजीव गांधी अस्पताल में यह चाइल्ड कोविड केयर हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है। यहां 200 ऑक्सिजन बेड की व्यवस्था की जा रही है. इस हॉस्पिटल के लिए 4 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल के मुताबिक अगले डेढ़ महीने में यह काम करने लगेगा।
feature-top