एक साल में सरकारी बैंकों के 2 हजार से ज्‍यादा ब्रांच बंद हुए, RTI से मिली जानकारी

feature-top

पिछले वित्‍त वर्ष में 10 सरकारी बैंकों के कुल 2,118 ब्रांच हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।एक आरटीआई रिप्‍लाई में इस बारे में जानकरी मिली है। इसमें सबसे ज्‍यादा संख्‍या में बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच हैं। वित्‍त वर्ष 2020- 21 के दौरान इस बैंक के 1,283 ब्रांच बंद हुए हैं। इनमें कुछ ब्रांच बंद न करके मर्ज कर दिए गए हैं।एक्टिविस्‍ट चंद्रशेखर गौड़ ने यह आरटीआई फाइल की थी।

दो सरकरकी बैंक ऐसे भी हैं, जिनका एक भी ब्रांच पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान नहीं बंद हुआ है।इन बैंकों का नाम बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक है। पिछले वित्‍त वर्ष में केंद्र सरकार ने 4 बैंकों में कुल 10 बैंकों के विलय प्रक्रिया को पूरा किया है। इस प्रकार देश में राष्‍ट्रीय सरकारी बैंकों की संख्‍या 12 हो चुकी है।


feature-top