इस क्षेत्र में कोरोना टीका लगवाने पहुँचे एपीएल कार्डधारियों को सेंटर से मायूस होकर लौटना पड़ा, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

feature-top
तिल्दा। आज तिल्दा के कोरोना टीकाकरण केंद्र, सांस्कृतिक भवन में एपीएल कार्डधारी टीका नही लगने से मायूस होकर वापस लौटे है। यहाँ आज एपीएल वालो का मात्र 80 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिससे लोगों में गुस्सा भी देखा गया। तहसीलदार एन के सिन्हा व थाना प्रभारी शरद चंद्रा लोगों को नियमों की जानकारी भी दे रहे थे। लोगों का कहना था कि अंत्योदय कार्ड धारी 1 दर्जन भी नही पहुँचते जबकि उनका कोटा 200 से पार है, इसी तरह बीपीएल वाले भी कोटे से आधे भी वैक्सिन लगवाने नही पहुँच रहे है, इस स्थिति में उनका डोज एपीएल वालों को लगाया जाए। बता दे आज भी सुबह से कोरोना टीका लगवाने वालों का तांता लगा रहा। अंत्योदय कार्ड धारी टीकाकरण के लिए पहले से कम आ ही रहे थे, अब बीपीएल कार्डधारियों द्वारा भी टीकाकरण में रुचि नही दिख रही। वही एपीएल कार्डधारियो के समय पर पहुचने के बाद भी, कोटा ना होने कारण उन्हें बिना वैक्सीन के ही मायूस हो कर लौटना पढ़ रहा। ऐसी स्थिति को देखते हुए जब एपीएल कार्डधारियों ने अधिकारियों से सवाल जवाब किया तो अधिकारियों द्वारा शासन के नियमो का हवाला देने के बाद उन्हें शांत कराया गया।
feature-top