कतर और कुवैत से चिकित्सीय आपूर्ति लेकर भारत पहुंचा आईएनएस कोलकाता

feature-top

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में और भारतीय नौसेना के जारी ऑपरेशन समुद्र सेतु- द्वितीय’ के तहत आईएनएस कोलकाता सोमवार को कतर और कुवैत से तरल मेडिकल ऑक्सीजन सहित महत्वपूर्ण चिकित्सीय आपूर्ति लेकर न्यू मंगलोर बंदरगाह पहुंचा।यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि पोत में ऑक्सीजन की 400 बोतलें और 30 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के दो कंटेनर हैं जिन्हें कतर और कुवैत से इस पर चढ़ाया गया था। पोत पांच मई को शुवैख बंदरगाह, कुवैत से रवाना हुआ था।


feature-top